कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर 28 साल की उम्र में ली अंतिम सास

बॉलीवुड के लिए साल 2020 ऐसे जख्म लेकर आया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। अप्रैल के आखिर में इरफान खान से शुरू हुआ दुखद खबरों को अंत नहीं हो रहा है। कास्टिंग डायरेक्टर Krish Kapoor ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। पहले ऐसी खबरें थीं कि उनकी मौत सड़क हादसे के कारण हुई, लेकिन उनके परिजनों ने ये बताया कि Krish का निधन ब्रेन हैमरेज के कारण हुआ।

कास्टिंग डायरेक्टर Krish Kapoor महेश भट्ट की फिल्म ‘जलेबी’ और कृति खरबंदा अभिनीत ‘वीरे दि वेडिंग’ जैसी फिल्मों के कास्टिंग निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘शुभ रात्रि’ के अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए काम किया था।

Krish Kapoor के मामा सुनील भल्ला ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि उनके भांजे Krish का निधन ब्रेन हैमरेज के कारण हुआ। उन्होंने बताया Krish Kapoor अपने घर पर बेहोश हो गए थे। उन्होंने बताया कि कृष की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी, वो एकदम स्वस्थ थे। लेकिन 31 मई को वो अचानक से बेहोश हो गए और उनके शरीर से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Krish Kapoor शादीशुदा हैं। उनके परिवार में मां, पत्नी और 7 साल का एक बेटा है।

हाल ही में Bollywood के दिग्गज गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में निधन हो गया था। बुधवार की शाम को उन्हें Mumbai के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अभी तक उनके निधन के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने दिग्गज गीतकार के निधन के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद ये जानकारी लोगों को हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1