हर चुनौती से निपटने में ‘सक्षम’ होंगी बेटियां

उचित जानकारी के अभाव में आज भी बेटियां अकसर किसी न किसी अपराध का शिकार हो रही हैं। कई ऐसे मामले होते हैं जो घरों में दब कर रह जाते हैं। इसका मुख्य कारण शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का आभाव है। राजधानी लखनऊ में इसके प्रति जागरूकता को लेकर आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट ’सक्षम’ की शुरुआत की है। जिसके पहले भाग में रिवर फ्रंट पर मलिन बस्ती की बेटियों को ट्रेनिंग दी गई थी। प्रोजेक्ट सक्षम का दूसरा भाग सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकास खण्ड बीकेटी में आयोजित किया गया।

सक्षम कार्यक्रम के दौरान काजल पांडेय एवं मनदीप कौर ने विद्यालय की बच्चियों को सामान्य सुरक्षा के टिप्स एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। जिसमें किसी के द्वारा हाथ पकड़ कर खींचने पर क्या प्रतिक्रिया करनी है? कॉलर पकड़ कर मारने का प्रयास करने पर क्या करना है? पीछे से किसी के द्वारा पकड़ने पर क्या करना है? ऐसी ही कई तरह की स्थितियों में अपना बचाव करने की तरीकीबें बताई गईं। सहायक ट्रेनर के रूप में रागिनी चौहान एवं अंजली कश्यप रहीं। आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने बच्चियों को बताया कि कैसे वह निडर होकर पुलिस से मदद लें।

यूपी कॉप एप का इस्तेमाल एवं अपने साथ हो रहे अपराध को परिवार के सदस्यों के साथ कैसे शेयर करें। करियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर आशुतोष ओझा ने बच्चों को करियर का सही चुनाव करने एवं प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इच्छा को प्रबल करने के लिए महान हस्तियों की कहानी पढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट एवं फल का वितरण किया गया। इसी के साथ संस्था के संरक्षक आलोक अग्रवाल ने प्रत्येक बच्चे को चाॅकलेट प्रदान की। संस्था के युवा संगठन सचिव अभिषेक सिन्हा ने बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की। विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्ष सोनी वर्मा, सचिव ज्योति मेहरोत्रा, सदस्य अर्चना सिंह, कल्ट दी कल्चरल सोसाइटी फैमिली से मनोज कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश जायसवाल, सहायक अध्यापिका इंदिरा देवी, नीलम मिश्रा, कमलेश कुमारी एवं रंजना सिंह यादव उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1