भारत और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. इसको लेकर वे अपने ही देश में आलोचना का सामना कर चुके हैं, लेकिन इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने चौंकाने वाला बयान दिया है. जेलेंस्की ने भारत पर लगे टैरिफ को सही ठहराया है. उन्होंने इस दौरान रूस का भी जिक्र किया. यूक्रेन और रूस के बीच महीनों से युद्ध चल रहा है, जो कि अभी तक थम नहीं पाया है.
अमेरिकी पत्रकार ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग का जिक्र किया. ये तीनों चीन में एससीओ समिट के दौरान मिले थे. अमेरिकी पत्रकार ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ट्रंप का टैरिफ वाला प्लान उलटा पड़ गया है. इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, ”रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही है.”
पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मीटिंग के बाद मची हलचल
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में एससीओ समिट के लिए चीन दौरे पर गए थे. उन्होंने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ खास मीटिंग की थी. उन्होंने जिनपिंग से भी मुलाकात की. इन तीनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद हलचल मच गई. माना जा रहा है कि ये तीनों देश साथ आए तो नई ग्लोबल पॉवर उभरकर सामने आएगी.
रूस से तेल खरीदने की कीमत चुका रहा भारत
ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. इस तरह अब कुल 50 प्रतिशत टैरिफ हो चुका है. ट्रंप ने भारत से कहा था कि उसे रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए. ट्रंप का कहना है कि रूस अपनी कमाई को युद्ध में लगा रहा है. भारत भी अपनी बात पर टिका रहा. इसी वजह से उस पर ज्यादा टैरिफ लगा है.