कैसे बन सकता है बच्चा स्मार्ट, और बुद्धिमान

सभी चाहते है कि उनका बच्चा स्मार्ट, बुद्धिमान, तेज पढ़ाई लिखाई में सबसे आगे हो। हर माता- पिता का एक सपना होता है कि मेरा बच्चा आगे चलकर पढ़ लिखकर कुछ बने और सबका नाम रोशन करें । पर आजकल बच्चों में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पढ़ाई-लिखाई से दूर उनका ज्यादातर समय मोबाइल से चिपके रहने में बीत रहा है। माता- पिता को समझ नहीं आ रहा है कि बच्चे की मोबाइल की लत को छुड़ाई जा सकें।

अगर मोबाइल को छीना जाए तो बच्चों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा और नाराजगी पैदा हो जाती है। तो आखिर क्या किया जाए कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के प्रति भी आकर्षित किया जाए और उनसे मोबाइल की आदत को संतुलित बनाया जाए?

सबसे अच्छा उपाय यही है कि बच्चों को मोबाइल दें जरूर लेकिन उसकी पसंद के चंद एप्स तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करा दें। इससे आपका बच्चा स्मार्ट, बुद्धिमान, विवेकशील, तर्कशील बन सकता है। खास कर बहुत कम उम्र में दूसरे बच्चों की तुलना में आपके बच्चे की पहचान बिल्कुल अलग हो सकती है।

आज कल कंपनियां कुछ ऐसे एप्स बना रही हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी साबित हो रही हैं। ये एप्स आपके आईफोन, आईपेड और एंड्रायड फोन के लिए बनाए गये हैं। ये आपके बच्चों को मानसिक तौर पर क्लास रूम से बाहर भी सक्रिय रखता है और खेल-खेल में पढ़ाई का शानदार मौका भी अवगत कराता है।

Disney Story Central
अंग्रेजी माध्यम से पढ़नेवाले बच्चों को ‘मिकी माउस’, ‘डोनल्ड डक’, ‘सैंड्रिला’ और ‘डोक मैक स्टीफंस’ जैसे कार्टून वाले पात्र बच्चों को पसंद आते हैं। इसलिए ‘डिज्नी स्टोरी सेंट्रल’ की एप की मदद से अब ये संभव हो गया है कि बच्चे अपने मनपसंद पात्रों से कहानियां सुन कर मजा उठा सकें।

Elmo Loves 123s
पांच साल और इससे कम उम्र के बच्चों को ये एपलीकेशन 1-20 तक गिनती सीखने में सहायक होता है। जोड़, भाग और नंबरों को ढूंढने में ये एप बच्चों को बिजी रखता है।

Habitat the Game
अपने बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए उन्हें हैबीटेट गेम से परिचय करवाएं जाए। इसमें खिलाड़ी वर्चुअल रीछ का रूप धार कर खेलने का मजा लेते हैं। इसमें रोशनी के जलने बुझने से पानी को दूषित होने से बचाने और खेल खेल में जानवरों की सेहत की सुरक्षा के कई अनमोल पाठ सिखाये गये हैं। ये गेम चार साल के बच्चों के लिए बनाया गया है।

The Sight Word Adventure
ये खेल आपके बच्चों को 320 अल्फाज को पहचानने, पढ़ने और लिखने की कला सिखाता है। छप्पन छपाई के इस खेल को मासूम छात्र बहुत दिलचस्प पाएंगे। 5 साल तक के बच्चे इस खेल के जरिए तस्वीर देखकर याद करने के तरीके सीख जाएंगे।

Winky Think Logic Puzzles
भूल भुलैयों का ये खेल घंटों आपके बच्चों को बिजी रखता है। इस गेम में 180 से ज्यादा आसान और मुश्किल तर्क, पजल्स उपस्थित हैं। जो आपके बच्चों की बुद्धि और दिमागी योग्यता बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। इसे 6-8 साल के छात्रों के लिए बनाया गया है।

Crayola Color, Draw & Sing
‘क्रायोला कलर, डरा एंड सिंग’ मासूम छात्रों को गाना गाने, तस्वीर बनाने का मंच मुहैया कराता है। जिसमें बच्चे रंग भरकर चित्र पूरा करते जाते हैं। अगर आप समझते हैं कि आपके बच्चे कला के प्रति कितना उत्साह रखते हैं तो अभी से उन्हें इस एप के जरिए खेल-खेल में चित्रकार बनाएं। इसे 2 साल के बच्चों के मनोरंजन की खातिर बनाया गया है।

Plants by Tinybop
मासूम छात्र हों और जानवरों से प्यार न करें, ये कैसे हो सकता है। 6 साल से ज्यादा के छात्रों के लिए ये खेल उनके प्यार को बढ़ा देता है। सुहाने मौसम के दृश्यों में छात्रों की पौधों और जानवरों से मुलाकात होती है। जंगलों की दुनिया से घर बैठे मुलाकात करना एक यादगार मनोरंजन हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1