योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं। नगर निगम प्रयागराज, आगरा व शाहजहांपुर के साथ तीन नगर पालिका परिषद व दो नगर पंचायतों के सीमा विस्तार और लखनऊ में मोहनलालगंज सहित विभिन्न जिलों में नौ नई नगर पंचायतें बनाने का प्रस्ताव है। साथ ही दस नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 15 दिन के भीतर मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न दिए जाने पर अफसर, कर्मचारी से प्रतिकर वसूली का प्रस्ताव लाया जाएगा।मानदेय से वसू्ली कर श्रमिकों को मजदूरी के साथ 0.50% प्रतिदिन के आधार पर प्रतिकर का भुगतान भी होगा। हरदोई-एटा में नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे। साथ ही यहां जिला चिकित्सालयों के निष्प्रयोज्य भवनों को गिराकर नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।

इसके लिए कैबिनेट में इन भवनों को गिराने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर में निर्माणाधीन न्यायालय भवनों में उच्च विशिष्टियों के अंतर्गत फाल सीलिंग व वान पेनलिंग तथा न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान गोमतीनगर में 400 बेड व 200 कक्ष वाले छात्रावास में उच्च विशिष्टियों के अंतर्गत केंद्रीय वातानुकूलन के प्रस्ताव हैं। इसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र, विंध्य क्षेत्र तथा गुणता प्रभावित गांवों में पेयजल योजना को मंजूरी देने का प्रस्ताव है।

इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए 86 हजार करोड़ रुपए की शुरुआती जरूरत का आकलन है। श्रम विभाग ने राज्य सेवायोजन अधिकारियों की सेवा नियमावली तैयार की है। इसे भी मंजूरी दी जा सकती है। कैबिनेट में राज्य सेवायोजन अफसरों की सेवा नियमावली बदलने का भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसमें 93% पद लोकसेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से और शेष 7% पदों में 6% पद मुख्यालय व 1% पद क्षेत्रीय कार्यालयों में दस साल की सेवा पूरी कर चुके लिपिकों के पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सभी के संचालन के लिए प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट चयन को मंजूरी दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1