Occupation of government land

योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में 6 महीने के लिए लगा एस्मा, कर्मचारियों की हड़ताल बैन

UP की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में एस्मा ऐक्ट (Essential Services Maintenance Act) लागू कर दिया है। एस्मा ऐक्ट अगले छह महीने के लिए लागू होगा। बता दें कि इस ऐक्ट के लागू रहने के दौरान पूरे राज्य में हड़ताल पर प्रतिबंध रहेगा। योगी सरकार ने अपने आदेश में कहा कि छह महीने तक फिलहाल कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगें।

योगी सरकार ने एस्मा एक्ट लागू करने के बाद बाद सरकारी विभाग, सरकार के नियंत्रण वाले निगम और प्राधिकरणों आदि में हड़ताल करने पर रोक लगा दी गई है। आदेश के बाद कर्मचारी 25 मई तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले को कोरोना के बढ़ते प्रभाव का भी एक कारण माना जा रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2318 नए कोरोना के मामले दर्ज़ किए गए, जिससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,876 हो गयी है। वहीं कल प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या में 1,78,549 सैंपल्स की टेस्टिंग की गयी। अब तक कुल 1,84,70,887 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स लेकर आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी.जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स लेकर RT-PCR जांच की जाएगी। इसके लिए 15 जिले चुने गए हैं, जिनमें ये काम तुरंत शुरू होना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1