Xiaomi ने China में में अपना 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Mi 9 Pro launch कर दिया है जिसे storage variant में लॉन्च किया गया है जिसकी starting price CNY 3,699 भारतीय मुद्रा में लगभग Rs 37,000 है। इस स्मार्टफोन में 40Wfast charging support के साथ 4,000mAh बैटरी और 12GB Ram भी इसके साथ दी गयी है ।
Google Pixel 3 सीरीज users के लिए कैमरा परफॉर्मेंस के लिए काफी चर्चित है और अगर आप इस series को खरीदना चाहते हैं तो Flipkart Big Billion Days Sale में इसे discount price में खरीदने का मौका है। Flipkart Big Billion Days Sale में Pixel 3a स्मार्टफोन Rs 29,999 में मिल रहा है। यह सेल 29 सितम्बर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक उपलब्ध है । जिसमें ग्राहक कई और ऑफर्स का भी फायेदा उठा सकते हैं।
