Brij Bhushan Singh

Wrestlers Protest Brij Bhushan Singh: ‘साबित हुए आरोप तो फांसी पर लटक जाऊंगा’, -बृजभूषण

Wrestlers Protest Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर यौन उत्पीड़न और मेंटर टॉर्चर का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पहलवान बजरंग पूनिया ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमारी ट्रेनिंग खराब हो रही है और हम भी यहां बैठना नहीं चाहते। हमने अपनी सभी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं, मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
बजरंग पूनिया ने कहा, “हमारी लड़ाई किसी सरकार से नहीं फेडरेशन से है…ये साल बेहद अहम है, उम्मीद है सरकार जल्द कार्रवाई करेगी।” पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द सुनवाई करने की उम्मीद भी की। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के अध्यक्ष इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं, लेकिन प्रर्दशन में केवल खिलाड़ी हैं।

‘प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान रखा है’

बजरंग पूनिया ने कहा, “हमें भी दुख हो रहा है कि खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग छोड़कर आएं हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं है, कोई राजनेता आता है तो वह मंच पर नहीं आएं।” पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) ने हमेशा खिलाड़ियों का मान रखा है और वो हमारी मांग जरूर सुनें। उन्होंने कहा कि अगर हम देश के लिए लड़ रहे हैं तो हम अपने हक के लिए भी लड़ सकते हैं।
फांसी वाली बात पर क्या बोले बजरंग पूनिया?

बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी मांग यही है कि फेडरेशन को भंग किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमें जरूरत महसूस हुई तो हम कानून के हिसाब से भी चलेंगे। पूनिया ने कहा, “अध्यक्ष जी ने कहा है कि प्रूफ होगा तो फांसी पर लटक जाऊंगा, तो ये बी जल्द होगा।” पहलवान ने ये भी कहा कि हम हिंदुस्तान के लिए खेलते हैं, न कि किसी जाति के लिए, इसलिए यहां जातिवाद नहीं लाएं।

‘हमें शर्म इस बात पर आ रही है कि…’

बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी लोग ट्रायल में खुद को प्रूव करने के बाद ही इंटरनेशनल लेवल जाते हैं, सभी मेडलिस्ट यहां बैठे हैं, जो इंडिया के लिए खेलते हैं. पूनिया ने कहा, “हमें शर्म इस बात कि आ रही है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी चुपचाप चले गए… अब ये सभी खिलाड़ियों के हितों का सवाल है।”

‘बृजभूषण सिंह जांच से भाग रहे हैं’

गुरुवार देर शाम केंद्रीय खेल मंत्री ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की थी। इस पर बजरंग पूनिया ने कहा कि खेल मंत्री ने हमें समाधान का भरोसा दिया है। पूनिया ने ये भी कहा कि बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) जांच से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा खेल मंत्री ने हमसे कहा है कि हम जब भी उनके पास जाना चाहें जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल अभी हम बैठकर चर्चा करेंगे और उसके बाद ही तय करेंगे कि जाना है या नहीं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1