कोरोना संकट से पैदा हुई आर्थिक तंगी का असर केवल विकासशील देशों में ही नहीं बल्की अमेरिका यूरोप और रूस जैसे विकसित देशों में भी देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर अमेरिका की ट्रंप प्रशासन ने बीते सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत विदेशियों के लिए कई वर्किंग वीजा को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें सभी H1B और H4 वीजा कैटेगरी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि H1B और H4 वीजा का निलंबन इस साल के अंत तक वैध रहेगा। इसके साथ ही L1 वीजा और J1 को भी निलंबित कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश के जरिए किया है। जिसमें H1B और H4 वीजा का निलंबन दिसंबर 2020 तक के लिए किया गया है। साथ ही ये भी कहा कि वीजा को लेकर ये निर्णय अस्थायी हैं, जो अमेरिकी श्रमिकों के लिए 525,000 नौकरियों की राह को खोलेंगे। इसके अलावा अधिकारी ने इस बात की भी जानकारी दी कि ट्रंप प्रशासन ने वीज़ा शासन के व्यापक सुधार के लिए भी निर्देश जारी किए थे, जो 85,000 H1b वीजा के लिए वर्तमान लॉटरी प्रणाली को एक योग्यता आधारित प्रणाली के साथ बदल देगा। साथ ही इससे एंट्री लेवल की नौकरियों के लिए अमेरिकियों के साथ प्रतिस्पर्धा को भी खत्म हो जाएगा।

