कोरोना काल में जापानी स्टार्टअप ने बनाया कनेक्टेड ‘स्मार्ट मास्क’, जानिएं क्या है खासियत

विश्वभर में जापान अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए फेमस है। लेकिन एस कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरा विश्व परेशान है, और इससे बचाव का सबसे बड़ा जरिया फेस मास्क का इस्तमाल है, तो ऐसे में जापान भी इससे अछूता नहीं है। बता दें जापानी स्टार्टअप Donut Robotics ने एक इंटरनेट कनेक्टेड ‘स्मार्ट मास्क’ डेवलप किया है, जोकि मैसेज ट्रांसमिट कर सकता है और जापानी भाषा को आठ दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये वाइट प्लास्टिक ‘सी-मास्क’ स्टैंडर्ड फेस मास्क के ऊपर फिट होगा और ब्लूटूथ के जरिए एक स्मार्टफोन या टैबलेट ऐप से कनेक्ट होगा। ये ऐप स्पीच को टेक्स्ट मैसेज में ट्रांसक्राइब करना, कॉल करना और मास्क पहनने वाले की वॉयस को एम्प्लीफाई करने जैसे काम करेगा।

बता दें इस फेस मास्क को बनाने वाली कंपन Donut Robotics के चीफ एग्जीक्यूटिव Taisuke Ono ने कहा, ‘हमने सालों की मेहनत के बाद एक रोबोट डेवलप किया और अब हमने इस टेक्नोलॉजी का उपयोग ऐसे प्रोडक्ट को क्रिएट करने के लिए किया है, जो कोरोना की वजह से बदली हुई नई सोसायटी के काम आ सके।’ इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि जल्द ही 5,000 सी-मास्क को सितंबर की शुरुआत से जापानी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसे चीन, यूएस और यूरोप में भी सेल करने के बारे में सोच रही है। एक मास्क की कीमत $40 (लगभग 3,000 रुपये) रखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1