इस वक्त कोरोना वायरस से दुनियां के करीब करीब सभी देश प्रभावित हैं। दुनियांभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 80 लाख 80 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं 4 लाख 38 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। इस अनजान दुश्मन से पूरी दुनिया एकजुट हो कर मुकाबला कर रही है। ऐसे में भारत और कनाडा भी एक दूसरे का पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिये पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फोन पर बात कर कोविड-19 से पैदा हुए हालात पर चर्चा की। इस बीतचीत के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को अपने देशों में कोरोना महामारी को लेकर जानकारी साझा की साथ ही इससे निपटने के उपयों पर चर्चा की। इसके अलावा पीएम मोदी और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्वास्थ्य और आर्थिक त्रासदी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी बातचीत कर आपसी सहयोग को बढ़ाने पर बात की।

