बिल गेट्स ने की पीएम मोदी की तारीफ, सरकार के सक्रिय कदमों को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय लिया, और जिस रणनीति के साथ वायरस के खिलाफ इस जंग को लड़ रहे हैं उनकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। बता दें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कोविड-19 से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाए हैं, उसकी तारीफ की है। साथ ही पीएमोदी की तारीफ में बिल गेट्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए कठोर निर्णयों की वजह से भारत में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है, जो दुनिया के सामने एक उदाहरण है।

आपको बता दें इसके अलावा बिल गेट्स ने अपने पत्र में कहा कि ‘हम आपके नेतृत्व और आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं, जिन्होंने भारत में COVID-19 संक्रमण दर को कम किया है।’
साथ ही बिल गेट्स ने अपने पत्र में आगे लिखा कि भारत की सरकार ने इस जानलेवा वायरस के निपटने के लिए भारत में जो कदम उठाए जैसे राष्ट्रीय लॉकडाउन को अपनाना, क्वारंटीन करना, आइसोलेशन के लिए हॉटस्पॉट की पहचान करने के लिए परीक्षण बढ़ाना, स्वास्थ्य प्रणाली की प्रतिक्रिया को मजबूत करना इन सब से ही भारत में अन्य विकसित देशों की तुलना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक कम है।

साथ ही ये भी कहा कि भरत सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा उपयोग कर रही है। कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल एप लॉन्च करना एक अच्छा कदम है।

आपको बता दें भारत में कुल संक्रमित केस 20 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं मौत का आकड़ा भी 652 तक पहुंच गया है लेकिन कोरोना से ठीक होने वालोंं की संख्या भी बढ़ रही है और अबतक देश में कुल 3हजार 960 के करीब ठीक हो चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1