ODI World Cup 2023 Venue List: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का भारत में आयोजन होना है। इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। इससे पहले मोहाली क्रिकेट स्टेडियम को लेकर बुरी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली में विश्व कप का एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसी वजह से मोहाली
(mohali) को वेन्यू से हटाया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह का ऑफीशियल बयान सामने नहीं आई है। विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है।
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम विश्व कप 2023 के लिए वेन्यू की रेस से बाहर हो गया है। क्रिकेट्रैकर पर छपी एक खबर के मुताबिक मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में संभवत: एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। खबर के मुताबिक कंस्ट्रक्शन वर्क की वजह से मैच नहीं खेला जा सकेगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
वनडे विश्व कप 2023 के दौरान कुल 48 मैच खेले जाने हैं. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जा सकते हैं। इसके लिए भारत के 12 शहरों को चुना जा सकते हैं। इसमें अहमदाबाद का नाम पहले नंबर पर है। यहां फाइनल मैच भी खेला जा सकता है. इसके साथ-साथ बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई का नाम भी शामिल है।
बता दें कि विश्व कप 2011 के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के साथ भी ऐसा ही मसला हुआ था। 2011 विश्व कप के दौरान ईडन गार्डन स्टेडियम में काम चल रहा था। इसी वजह से यहां भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला मैच शिफ्ट किया था। यह मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था.।