काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इवैल्यूएशन सिस्टम को लेकर टीचर्स के लिए नए आदेश जारी किए हैं। CISCE बोर्ड का कहना है कि सभी टीचर्स ICSE और ISC एग्जाम की आंसर शीट्स घर पर रहकर ही चेक कर सकते हैं। पहले टीचर्स को 10वीं और 12वीं के Exam की आंसर शीट्स सेंटर पर आकर ही चेक करने के आदेश थे, लेकिन Coronavirus के बढ़ते खतरे को देखते हुए बोर्ड ने टीचर्स के लिए इवैल्यूएशन सिस्टम में ये बदलाव किया है। इवैल्यूएशन के पहले दिन एक मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें टीचर्स को आंसर शीट्स को सही ढंग से चेक करने के बारे में कुछ नियम बताए जाएंगे। अगर कोई टीचर इस मीटिंग में शामिल नहीं होता है तो चेक करने वाली कॉपियां दूसरे एग्जामिनर को सौंप दी जाएंगी।
कॉपियां चेक करने के बाद एग्जामिनर को मूल्यांकन केंद्रों पर एलआईसीआर टैब पर स्टूडेंट्स के नंबर्स अपलोड करने होंगे। परीक्षा के अंतिम दिन, सभी एगिजामिनर्स को मूल्यांकन केंद्रों में सभी कॉपियां, क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम जैसी सभी गोपनीय जानकारी को जमा करना होगा।
Coronavirus पूरे देश में फैल रहा है, ऐसे में स्टूडेंट्स और टीचर्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए ICSE और ISC के 19 से 31 मार्च के बीच होने वाले सभी Exam पोस्टपोन कर दिए गए हैं। ICSE के बोर्ड Exam अभी चल रहे हैं और इसका आखिरी Exam 30 मार्च को होना था। जबकि ISC के एग्जाम 31 मार्च को खत्म होने थे। लेकिन फिलहाल सभी Exam टाल दिए गए हैं।