Word Bank

Word Bank: मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को बनाया गया वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष,जानें कौन हैं अजय बंगा?

Word Bank: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने गुरुवार को मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा (Ajay Banga)
को वर्ल्ड बैंक (world bank) का प्रमुख नामित किया। इससे पहले डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक का नेतृत्व कर रहे थे।

डेविड मलपास ने दिया था इस्तीफा
विश्व बैंक (world bank) ने बुधवार को बताया था कि वह डेविड मलपास की जगह पर मई की शुरुआत में नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है। दरअसल, पिछले हफ्ते डेविड मलपास ने वर्ल्ड बैंक (world bank) के प्रमुख पद से इस्तीफे का ऐलान किया था।

जो बाइडन (Joe Biden)
ने कहा कि अजय बंगा (Ajay Banga) इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक (world bank) का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है।
कौन हैं अजय बंगा?
63 वर्षीय अजय बंगा (Ajay Banga) वर्तमान में जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं। इससे पहले वो मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ थे। बता दें कि अजय बंगा (Ajay Banga) को साल 2016 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1