Indian Railway Catering and Tourism Corporation

देश में 12 सितंबर से चलेंगे 80 नई पैसेंजर ट्रेन,जानिए कब से करवा सकेंगे रिजर्वेशन

12 सितंबर से 80 नई स्पेशल Train शुरू की जाएंगी। इनके लिए बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि इन ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा है। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल Train सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल Train सेवाओं की शुरुआत की थी। Covid-19 महामारी के कारण इस समय सभी यात्री Train सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

‘क्लोन’ ट्रेनें चलाई जाएंगी-रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने बताया किस्पेशल ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी Train की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलाई जाएंगी। परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों को चलाया जाएगा।


ट्रेन से यात्रा के दौरान जरूरी इन नियमों का पालन करना-रेलवे ने स्टेशन परिसर में और यात्रा के दौरान भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए सभी यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा।


जिन लोगों में Corona का कोई लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें ही रेलवे अथॉरिटी स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देगी। इसके अलावा सभी Social Distancing का खास ध्यान रखना होगा।

यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी इंस्टॉल करना होगा। Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए, भारतीय रेलवे यात्रियों को तकिए, कंबल, पर्दे जैसी चीजें उपलब्ध नहीं करा रहा है।

स्थिति सामान्य होने के बाद भी एसी कोच में नहीं मिलेगी ये सुविधाएं-Covid-19 महामारी के बाद भी जब फिर से सामान्य ट्रेन सेवाएं शुरू होगी तब भी भारतीय रेलवे एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को तकिए, कंबल, चादर, तौलिए और अन्य लिनेन की चीजें नहीं देगी।

भारतीय रेलवे सामान्य यात्री Train सेवाओं के फिर से शुरू होने के बाद इन वस्तुओं को प्रदान करने से रोकने की योजना बना रहा है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है।

इन सामानों के अलावा Train में पकाया हुआ भोजन नहीं परोसा जाता है। इस समय सिर्फ पैकेज्ड फूड ही दिया जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि एक बार Train सेवाओं के शुरू होने के बाद इस अभ्यास का भी पालन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1