CM योगी कल जाएगे गोरखपुर, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास…

सीएम योगी 3 दिसंबर यानि कल को गोरखपुर का दौरा करेगें। उसके बाद वह पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे।तीन व चार दिसंबर को सीएम योगी गोरखपुर के साथ-साथ वहां के आसपास के जिलों के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी होगा। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद वह दोपहर लगभग तीन बजे देवरिया के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे जिले में आएंगे और गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री चार दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर बाद तीन से 3.45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की व गीडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे से 5 बजे तक क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति प्राइजमनी आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को सुबह 9.50 बजे झारखंड के लिए रवाना होंगे।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का 31वां स्थापना दिवस समारोह एवं उद्यमी सम्मेलन सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में 4 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। गीडा एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद तीन बजे से चार बजे तक उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में पूर्वांचल की संभावनाओं पर भी बातचीत करेंगे।

भाग लेंगे देशभर के 250 उद्यमी व व्यापारी
गीडा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से 250 उद्यमी एवं व्यापारियों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है। देश के कुछ नामी उद्योगपति भी सम्मेलन में अपने अनुभव साझा करने आएंगे। उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसिल फिक्की के सहायक निदेशक हाल में गोरखपुर आए थे। उन्होंने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं गीडा के अधिकारियों के साथ सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा की है। फिक्की के पदाधिकारियों की ओर से व्याख्यान दिया जाएगा।
सीएम योगी के जाने से पहले डीएम ने किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ के पीपीगंज के नवनिर्मित बढया ठाठर पुल के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर आगमन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी के। विजयेंद्र पांडियन ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए। क्षेत्र के बान गांव के राप्ती नदी पर बना सेतु जो गोरखपुर-संतकबीरनगर जनपद को जोडऩे का कार्य करेगा, वह पूरी तरह से बनकर तैयार है। कार्यक्रम को लेकर संभावित तिथि का भी ऐलान कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने पुल स्थल पर दिन में बारह बजे के लगभग पहुंचकर जनसभा और लोकार्पण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। क्षेत्र में चर्चा है कि 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री सेतु का लोकार्पण व जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सीडीओ अनुज कुमार सिंह, एसडीएम कैंपियरगंज मनोज कुमार तिवारी, बीडीओ कैंपियरगंज सतीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह तथा सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1