Bihar Corona Update

बिहार में वीकेंड कर्फ्यू के साथ खुलेंगी दुकानें, जानें नई गाइडलाइन

Bihar Unlock: बिहार में Corona संक्रमण के कम होने के बाद अब सरकार ने भी कुछ ढील देने का निर्णय लिया है। इसी के चलते CM Nitish Kumar ने घोषणा की है कि 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोला जाएगा। इसी के साथ स्कूलों में 9वीं से 10वीं तक की कक्षाएं 7 अगस्त से और पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से खुल जाएंगी।


इसके साथ ही कोचिंग संस्‍थानों को भी बड़ी राहत दी गई है। CM ने घोषणा की कि कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। वहीं सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी।

इसके साथ ही CM Nitish Kumar ने कहा कि प्रतिबंधों के साथ अब सिनेमा हॉल व शॉपिंग मॉल भी खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही अब स्कूलों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। वहीं CM Nitish Kumar ने लोगों से अपील की कि कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है और सावधान रहकर ही अपनी और परिवार की सुरक्षा की जा सकती है।


गौरतलब है कि बिहार में Corona संक्रमण में मंगलवार को हल्का इजाफा देखने को मिला था जहां एक तरफ सोमवार को 37 संक्रमित मरीज मिले थे वहीं मंगलवार को नये मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,35,618 सैंपलों की जांच में ये मामले सामने आये हैं। सूबे का संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है। ये सोमवार को 0.03 फीसदी थी। हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर सूबे में 77 COVID मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और Corona से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश का रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.62 % हो चुका है। सोमवार को यह आंकड़ा 98.61 फीसदी था। अभी बिहार में कोरोना के कुल 383 सक्रिय मरीज हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1