Kisan Andolan

किसानों का मुद्दा नहीं हल हुआ तो करेंगे भूख हड़ताल -अन्ना हजारे

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता Anna Hazare ने किसानों के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar को पत्र लिखकर कहा है कि अगर किसानों के मुद्दों को हल नहीं किया गया तो वे केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगें अनसुनी रहती है तो वह ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत करेंगे। Anna Hazare ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ‘लोकपाल आंदोलन’ के दौरान हिला दिया था।

मैं इन किसानों के विरोध को उसी तर्ज पर देखता हूं। Anna Hazare ने कहा कि किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान मैंने अपने गांव रालेगांव सिद्धि में एक दिन का उपवास किया था। किसानों की मांगों पर मेरा पूरा समर्थन है। Anna Hazare ने कहा कि किसी देश में किसान के खिलाफ कोई कानून स्वीकृत नहीं किया जा सकता है, जो उनके खिलाफ हो। अगर सरकार ऐसा करती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन उचित है।


बता दें कि पिछले कुछ महीनों में मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान 3 नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाल के दिनों में संसद में पारित किए गए तीनों कानूनों को रद किया जाए। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था। 12 दिसंबर को हाईवे बंद करने का आह्वान किया था। 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर धरना और किसान नेताओं ने एक दिन की भूख हड़ताल की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1