PM Modi shower f projects worth crores of rupees in Bihar

बिहार का रण: 21 सितंबर को पीएम मोदी सड़कों और पुलों की बिहार को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को सड़क और पुल से जुड़ी बहुप्रतीक्षित 7 योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं की कुल लागत 14 हजार, 287.85 करोड़ रुपये है। इनमें पटना के गांधी सेतु के समानांतर व भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाला फोरलेन पुल भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बख्तियारपुर-रजौली और आरा-मोहनिया सड़क को चार लेन में विकसित करने की योजना भी सूची में है। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री बख्तियारपुर-रजौली फोर लेन सड़क के दो पैकेज की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें पैकेज-2 की लागत 1149.55 करोड़ है और इसके तहत 47.23 किमी सड़क का निर्माण होना है। इसी तरह पैकेज-3 में 50. 89 किमी सड़क बनेगी और इसकी लागत 2650.76 करोड़ रुपए है। आरा-मोहनिया सड़क की फोरलेनिंग भी दो पैकेज के तहत होनी है। पहला पैकेज 54.53 किमी का है और इसकी लागत 885.41 करोड़ रुपए है। दूसरा पैकेज 60.80 किमी का है और इसकी लागत 855.93 करोड़ रुपए है। नरेनपुर-पूर्णिया खंड की फोरलेनिंग के तहत 49 किमी सड़क को लिया गया है। इसकी लागत 2288.00 करोड़ रुपए है। पटना के लिए बड़ी योजना पटना रिंग रोड के रामनगर-कन्हौली सेक्शन का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। यह 39 किमी है और इसकी लागत 913.15 करोड़ रुपए है।

गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल की लागत 2926.42 करोड़ रुपये, कोसी पर बनने वाले फुलौत पुल की लागत 1478.40 करोड़ रुपये तथा भागलपुर के विक्रमशिला पुल के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल की लागत 1110.23 करोड़ रुपये है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पटना-गया-डोभी सड़क का कार्य फिर से आरंभ होगा। मुंगेर से मिर्जा चौकी तक नए सिरे से बनने वाली सड़क की निविदा भी हो गई है। यह चार पैकेज में बनेगा। इसकी लागत 3400 करोड़ रुपये हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 45 हजार 945 गांवों को फाइबर आप्टिकल नेटवर्क से जोडऩे की घोषणा करेंगे। 2021 के मार्च तक यह सुविधा उक्त सभी गांवों में उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके पहले केंद्र सरकार बिहार की सभी 85 सौ पंचायतों को इंटरनेट सेवा से जोड़ चुकी है। कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे।


सड़कों को फोरलेन में तब्दील किए जाने की योजना का होगा शिलान्यास

  1. बख्तियारपुर-रजौली
  2. आरा-मोहनिया

3.नरेनपुर-पूर्णिया

  1. पटना रिंग रोड का रामनगर -कन्हौली सेक्शन

इन पुलों की निर्माण योजना का होगा शिलान्यास

  1. गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल
  2. कोसी नदी पर फुलौत मेंं नया फोरलेन पुल
  3. भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1