Sushant Cook Neeraj will be Questioned again by CBI

सुशांत के घर CBI की टीम मुंबई पुलिस के साथ 6 घंटे तक छान बीन करती रही

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की जांच करने मुंबई पहुंची CBI की टीम शनिवार को करीब 6 घंटे उनके बांद्रा स्थित घर पर रही। वहां सुशांत की कथित आत्महत्या के सीन को रिक्रिएट किया गया तथा अन्य सुबूत भी इकट्ठा किए गए। इस दौरान CBI टीम ने घटना के दिन सुशांत के फ्लैट में रहे सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज एवं एक अन्य स्टाफ दीपेश सावंत से पूछताछ भी की।

CBI के जांच अधिकारी शनिवार को दोपहर बाद करीब 2.30 बजे 8 कारों में बांद्रा स्थित मोंट ब्लांक बिल्डिंग पहुंचे। उनके साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी थे। सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह एवं दीपेश सावंत को CBI टीम अपने साथ ही ले गई थी। नीरज सिंह सुशांत की मौत से पहले उनसे बात करनेवाला आखिरी शख्स था। दोपहर 1 बजे तक सुशांत का दरवाजा नहीं खुलने पर चाबी वाले को बुलवाकर दरवाजा खुलवाने एवं कथित तौर पर पंखे से लटके सुशांत के शव को उतारनेवाला सिद्धार्थ पिठानी था। CBI की टीम इन तीनों के बयानों के आधार पर सीन को रिक्रिएट करते हुए इनसे पूछताछ भी करती रही। शाम करीब आठ बजे फ्लैट से निकलने के बाद भी तीनों को अपने साथ लेती गई है। पता चला है कि CBI टीम सुशांत के फ्लैट पर फिर आ सकती है।
सुबूत और फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए

CBI की टीम ने कार्टर रोड स्थित मोंट ब्लांट बिल्डिंग के गेट पर रखे आगंतुक रजिस्टर को भी खंगाला एवं बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ भी की। गार्ड को सुशांत के फ्लैट पर ले जाकर भी पूछताछ की गई। सुशांत इस बिल्डिंग के डूप्लेक्स फ्लैट नंबर 601 में रहते थे, जिसमें प्रवेश के बाद अंदर से ही सातवीं मंजिल के फ्लैट पर जाया जा सकता है। सुशांत का कमरा सातवीं मंजिल पर था। फॉरेंसिक टीम ने दोनों मंजिलों के फ्लैट से तमाम तरह के सुबूत एवं फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए। फिर बिल्डिंग की छत पर स्थित पानी टंकी के ऊपर भी जाकर अड़ोस-पड़ोस की वीडियो रिकॉर्डिंग की। पता चला है कि CBI टीम ने सुशांत के कुछ पड़ोसियों से भी बात की है। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी, नीरज एवं दीपेश से डीआरडीओ-एयरफोर्स गेस्टहाउस में भी रात में पूछताछ की जा सकती है। सिद्धार्थ एवं दीपेश से शुक्रवार को भी लंबी पूछताछ हुई थी।
तीन डॉक्टरों से भी हुई पूछताछ

सुशांत के फ्लैट पर जाने से पहले CBI की एक टीम ने कूपर अस्पताल जाकर उन 3 डॉक्टरों से भी पूछताछ की, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था। सुशांत का पोस्टमार्टम हड़बड़ी में किए जाने के आरोप लग रहे हैं। Covid-19 के दौरान हुई इस प्रकार की मौत के पोस्टमार्टम से पहले शव का Corona परीक्षण कराना जरूरी होता है। सुशांत से एक सप्ताह पहले हुई उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद उसके शव का Corona परीक्षण करवाया था। लेकिन सुशांत के मामले में रात में ही पोस्टमार्टम कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के समय का उल्लेख न होना भी संदेह खड़े कर रहा है। इसलिए CBI इस पोस्टमार्टम पर दिल्ली एम्स के विशेषज्ञों की भी मदद ले रही है। दूसरी ओर CBI की एक टीम ने आज फिर बांद्रा पुलिस स्टेशन पर सुशांत मामले की जांच में शामिल पुलिस टीम से पूछताछ की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1