दुनिया भर में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. दरअसल ब्रिटेन में कोविड-19 वायरस का एक नए वेरिएंट को लेकर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं. कोरोना के इस नए वेरिएंट EG.5.1 को एरीस का नाम दिया गया. ब्रिटेन में सर्दियों की दस्तक के साथ ही कोरोना के इस नए वेरिएंट ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और लोग इसे लेकर नई चिंता में हैं.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने बुधवार को कहा, ‘WHO वर्तमान में कई कोरोनो वायरस वेरिएंट पर नजर रख रहा है, जिसमें EG.5.1 वेरिएंट भी शामिल है, जो अमेरिका और यूके में फैल रहा है.’
WHO चीफ बोले- बना हुआ है खतरा
टेड्रोस ने कहा, ‘ज्यादा खतरनाक वेरिएंट के उभरने का खतरा बना हुआ है, जो मरीज़ों और मौतों में अचानक वृद्धि का कारण बन सकता है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एजेंसी आज इस पर एक रिस्क मूल्यांकन रिपोर्ट प्रकाशित कर रही है.
WHO ने बुधवार को कोविड के लिए स्थायी सिफारिशों का एक सेट भी जारी किया, जिसमें उसने देशों से COVID डेटा, विशेष रूप से मृत्यु दर डेटा, रुग्णता डेटा, और टीकाकरण की पेशकश जारी रखने का आग्रह किया.