'tejashwi Yadav,

बिहार में कौन है CM फेस की पहली पंसद, सर्वे में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा

Bihar Election Survey: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच सी-वोटर और इंक इनसाइड का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहरे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे में ज्यादातर लोगों ने कहा कि वो एनडीए के समर्थन में वोट करेंगे.

सर्वे में पूछा गया कि आज अगर चुनाव होते हैं तो आप किसे वोट करेंगे तो इसमें सामने आया है कि एनडीए के समर्थन में 48.9% लोग और महागठबंधन को 35.8% लोग वोट करेंगे.असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को भी सपोर्ट मिल रहा है.

नीतीश से ज्यादा लोगों की पसंद हैं तेजस्वी!

इंक साइड सर्वे में एक नतीजा सीएम फेस को लेकर भी सामने आया है. एनडीए में एलजेपी-आर, बीजेपी और जेडीयू तीनों दल अपने-अपने नेताओं को सीएम फेस के लिए प्रोजेक्ट कर रहे हैं. इस सर्वे में सामने आया है कि 36 फीसदी लोग नीतीश कुमार को सपोर्ट कर रहें है, जबकि तेजस्वी यादव को 38 फीसदी, चिराग पासवान को महज 5 फीसदी और सम्राट चौधरी को 2 फीसदी लोग ही सपोर्ट कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो तेजस्वी यादव सीएम फेस के लिए जनता की पहली पसंद बनकर उभरे हैं.

पिछले सर्वे से कम हुई तेजस्वी की डिमांड!

हाल ही में सी वोटर ने भी बिहार के सीएम फेस के लिए सर्वे किया था. इस दौरान तेजस्वी यादव फरवरी में 41% लोगों की पसंद थे. अप्रैल में 36% लोग और फिर जून में 35% लोगों के पसंद बन गए. मतलब अगर यही देखें तो इन आंकड़ों में थोड़ी सी कमी आई है, लेकिन औरों के मुकाबले तेजस्वी ही पहले नंबर पर अभी चल रहे हैं. सी वोटर में नीतीश कुमार को लेकर भी सर्वे किया गया था, जिसके मुताबिक फरवरी में 18 फीसदी लोग, अप्रैल में यह 15% और जून में 17% लोग नीतीश को पसंद कर रहे थे. वहीं प्रशांत किशोर को फरवरी में 15% लोग, अप्रैल में 17% और जून में 18 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. इस लिहाज से प्रशांत किशोर का पलड़ा नीतीश कुमार से भारी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1