Rhea Chakraborty Career

जानिए कौन है रिया चक्रवर्ती,कैसे और कहां से शुरू किया करियर

सुंशात सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में ड्रग्स संबंध जांच कर रही एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस Rhea Chakraborty को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इसी केस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड और उनके आत्महत्या के बाद चर्चा में आई रिया का अपना एक अलग प्रोफेशलन करियर भी है। इस ख़बर हम आपको उसके बारे में ही बता रहे हैं।

एमटीवी से हुई करियर की शुरुआत

एक दौर था, जब एमटीवी ने बॉलीवुड और मनोरंजन के दुनिया को कई कलाकार दिए। ठीक ऐसा है Rhea Chakraborty करियर के साथ भी हुआ। रिया ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के साथ किया था। वह एमटीवी में वीडियो जॉकी थीं। इसकी शुरुआत रिया ने साल 2009 में किया। वह Teen Diva शो में फर्स्ट रनरअप रहीं। इसके बाद रिया दिल्ली में ही वीडियो जॉकी बन गईं।


तेलुगु फ़िल्म से फ़िल्मी दुनिया में ली एंट्री

रिया ने अपनी फ़िल्म करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्म के साथ की। साल 2012 में आई तेलुगु फ़िल्म Tuneega Tuneega का वह हिस्सा बनीं। तेलुगु फ़िल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख़ किया। शाकिब सलीम स्टारर ‘मेरी डेडी की मारुति’ से रिया ने बॉलीवुड में एंट्री मारी। फ़िल्म राम कपूर भी अहम भूमिका दिखे। इसके बाद Rhea Chakraborty , सोनी केबल, दोबाराः सी योर इविल, हॉफ़ गर्लफ्रेंड, बैंक चोर और जलेबी जैसी फ़िल्मों में नज़र आई।


इन सबके अलावा एक ऐसी फ़िल्म है, जो अभी रिलीज़ होने वाली है। वह रूमी जाफरी निर्देशित फ़िल्म चेहरे का हिस्सा हैं। चेहरे में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। इस फ़िल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन Corona काल की वज़ह से अभी तक स्ट्रीम नहीं हो सकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1