Who is Aviva Baig: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है. उनकी सगाई दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग के साथ हुई है. यह सगाई राजस्थान के रणथंभौर के होटल शेरबाग में संपन्न हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पूरा गांधी-वाड्रा परिवार यहां पहुंच चुका है या फिर पहुंचने वाला है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रणथंभौर में गांधी परिवार तीन से चार दिन तक रुक सकता है. वे यहां नए साल का जश्न भी मनाएंगे. इस पारिवारिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी पहुंचने की संभावना है. खैर इस पर ज्यादा चर्चा करने पहले हम आपको बता रहे हैं कि कौन हैं अवीवा बेग.
अवीवा बैग दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. वे पूरी तरह दिल्ली की रहने वाली हैं और यहां की संस्कृति व जीवनशैली से गहराई से जुड़ी हुई हैं.
अवीवा ने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड से स्कूली शिक्षा पूरी की हैं. फिर उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन की डिग्री ले है.
अवीवा की पहचान एक एक युवा फोटोग्राफर की है, जिनकी कला रोजमर्रा की जिंदगी की सादगी और जटिलता के बीच के संगम को कैद करती है. उनकी तस्वीरें एक शांत पर्यवेक्षक की नजर से जीवन की विविधता को दर्शाती हैं.
पिछले पांच सालों में उनका काम कई प्रमुख मंचों पर प्रदर्शित हुआ है, जैसे ‘You Cannot Miss This’ (मेथड गैलरी, 2023), इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम (2023), द क्वोरम क्लब में ‘The Illusory World’ (2019) और इंडिया डिजाइन ID, K2 इंडिया (2018). उनकी फोटोग्राफी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में फीचर हो चुकी है.
अवीवा Atelier 11 की सह-संस्थापक हैं. यह एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है जो पूरे भारत के ब्रांड्स, एजेंसियों और क्लाइंट्स के लिए काम करती है. वे विजुअल स्टोरीटेलिंग और डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रहती हैं.
7/9
पढ़ाई के साथ-साथ अवीवा नेशनल लेवल पर फुटबॉल खेल चुकी हैं. वे देशभर में ट्रैवल करती रहती हैं और खेल के प्रति उनका जुनून आज भी बना हुआ है.
जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तानों की यात्राएं उनकी कैमरा के साथ होती हैं. वे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काम करती हैं और अपनी तस्वीरों के जरिए उन्हें सार्वजनिक मंच पर लाकर बदलाव लाने की कोशिश करती हैं.
अवीवा बैग कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राज वाड्रा की मंगेतर बन चुकी हैं. दोनों दिल्ली में रहते हैं और विजुअल आर्ट्स व फोटोग्राफी में समान रुचि रखते हैं. कई मौकों पर रेहान ने अवीवा का पोस्ट भी रीट्वीट किया है

