Coronavirus

व्हाइट हाउस के डॉक्टर बोले- ट्रम्प से अब किसी को कोविड का खतरा नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump अब कोरोना संक्रामक नहीं हैं, व्हाइट हाउस के फिजिशियन सीन कॉनले ने शनिवार देर रात यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘आज शाम को ये सूचित करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ट्रम्प से अब किसी को Corona का खतरा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वह अब सार्वजनिक जीवन में लौट सकते हैं। राष्ट्रपति को पिछले हफ्ते शुक्रवार से ही बुखार नहीं है। राष्ट्रपति ट्रम्प का COVID-19 के लिए चिकित्सकों के दल द्वारा बताया गया उपचार पूरा हो गया है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के Corona संक्रमित होने के बारे में पिछले हफ्ते पता चला था और इस शनिवार को इसके 10 दिन पूरे हो गए. डॉक्टर कॉनले ने कहा था कि शनिवार तक उनका सार्वजनिक जीवन में लौटना सुरक्षित होगा। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में TRUMP ने कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और रैलियां करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छा, बहुत अच्छा बल्कि एकदम बढ़िया महसूस कर रहा हूं। मैं तैयार हूं, रैलियां करना चाहता हूं।’

शनिवार को Donald Trump व्हाइट हाउस की बालकनी में आए। बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक थे । TRUMP ने समर्थकों के सामने मास्क हटाया । Corona से ठीक होने के बाद यह पहला मौका था, जब ट्रम्प इस तरह से सार्वजनिक रूप से सामने आए। व्हाइट हाउस की बालकनी से बोलते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं चाहता हूं कि आपको पता चले कि हमारा देश इस भयानक चीनी वायरस को हराने जा रहा है।’ TRUMP ने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित किया, जो मास्क पहने हुए थे लेकिन कार्यक्रम में बहुत कम सोशल डिस्टेंसिंग देखी गई. ट्रम्प ने कहा कि Coorna गायब हो रहा है।


इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि वह अब कोई दवा नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को ऑन एयर हुए एक टेलीविजन इंटरव्यू में ट्रम्प ने Corona से जुड़ी अपनी जंग के बारे में जानकारी साझा की। इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘अब मैं दवा से मुक्त हूं, अब मैं कोई दवाई नहीं ले रहा हूं।’ बताते चलें कि Donald Trump और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के Corona संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया गया था । मेलानिया के स्वास्थ्य में भी पहले से काफी सुधार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1