कब तक मिलेगा एलन मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट ? जानें देरी की वजह

भारतीय लंबे समय से Satellite Internet सर्विस का इंतजार कर रहे हैं और पिछले काफी समय से Elon Musk के Starlink की भी भारत में सर्विस शुरू करने को लेकर चर्चा हो रही है. यही वजह है हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर एलन मस्क कब तक भारत में स्टारलिंक सर्विस को शुरू करेंगे? केंद्रीय दूरसंचार मंत्री Jyotiraditya Scindia ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि आखिर भारत में Satcom सर्विस के शुरू होने में देरी क्यों हो रही है?

क्या है Satcom Rollout में देरी की वजह?
टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाएं तभी शुरू होंगी जब ऑपरेटर्स सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेंगे और स्पेक्ट्रम की कीमत तय हो जाएगी. जब तक ये दोनों ही काम पूरे नहीं हो जाते तब तक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को हरी झंडी नहीं दिखाई जा सकती है. ऐसे में अभी ये साफ नहीं है कि कब तक एलन मस्क की कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा को शुरू कर पाएगी?

सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी है कि एलन मस्क की स्टारलिंक, Eutelsat One और जियो सैटेलाइट ग्लोबल सर्विसेज (SGS) जैसी कंपनियों को स्पेक्ट्रम तब मिलेगा जब टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (DoT) कीमत तय करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा और कंपनियां सुरक्षा नियमों का पालन करेंगी, ये दो मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है.

इन कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय गेटवे के संबंध में सुरक्षा क्लीयरेंस का पालन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि डेटा भारत में ही रहे. सरकार ने सैटकॉम कंपनियों को अस्थायी स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया है जिससे कि वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ नियमों का पालन कर सकें. स्पेक्ट्रम की कीमत के बार में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये मामला DoT और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा संभाला जा रहा है.

TRAI ने DoT के प्रपोजल किए रिजेक्ट
दिसंबर के शुरुआत में, ट्राई ने DoT के कई प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था, जिसमें 4 फीसदी के बजाय 5 फीसदी सालाना स्पेक्ट्रम फीस लगाना और शहरी इलाकों में 500 रुपए प्रति कनेक्शन चार्ज हटाना शामिल था. उम्मीद है कि DoT टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ा फैसला लेने वाली बॉडी, डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन (DCC) के सामने अपने विचार रखेगा जिससे आगे की कार्रवाई तय होगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1