व्हाट्सएप पर अब 4 नहीं, 8 लोग एक साथ कर सकेंगे Video Call

WhatsApp पर अब एक साथ आठ लोग ग्रुप Call कर सकते हैं। लंबे समय से WhatsApp इस पर काम कर रहा था। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड और iOS के बीटा ऐप वाले यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही इस फीचर के नॉर्मल WhatsApp वर्जन पर भी आने की उम्मीद है।

अभी हाउसपार्टी, गूगल डुओ, हैंगआउट या मीट और जूम जैसे ऐप पर बड़े ग्रुप Call संभव हैं। फिलहाल WhatsApp पर सिर्फ 4 लोग ही एक साथ ही Video Call में भाग ले सकते हैं। फिलहाल WhatsApp के बीटा यूजर्स ही इसे यूज कर सकते हैं।

iPhone यूजर्स TestFlight ऐप डाउनलोड करके WhatsApp बीटा प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। अगर आप WhatsApp पर Video Call कर रहे हैं तो एक साथ 8 लोगों को जोड़कर वॉयस या Video Call दोनों कर पाएंगे।

  • सबसे पहले Call के ऑप्शन पर जाएं।
  • उसके बाद किसी व्यक्ति को Call करें।
  • Call उठाने के बाद आपको ऊपर की ओर एड या प्लस का साइन दिखाई देगा।
  • यहां पर आप Call के दौरान और भी लोगों को एड कर सकते हैं।
  • फिलहाल बीटा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1