Whatsapp Delhi

वॉट्सऐप में आ रहा बड़ा तगड़ा फीचर, ग्रुप चैट में अब नहीं होगी कन्फ्यूजन, ऐसे करेगा काम

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लाकर अपने यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी अब एक ऐसा अपडेट तैयार कर रही है, जो खासतौर पर ग्रुप चैट यूज़र्स के लिए बेहद काम का साबित होगा. अक्सर ग्रुप में किसी भी मेंबर द्वारा @everyone mention का इस्तेमाल करने पर सभी लोगों को एक साथ नोटिफिकेशन मिल जाता है. कई बार ये ज़रूरी होता है, लेकिन बार-बार इस्तेमाल होने पर यह काफी परेशान करने वाला भी हो सकता है.
वॉट्सऐप अपने Android ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जिससे यूज़र्स को ग्रुप चैट नोटिफिकेशन पर और ज्यादा कंट्रोल मिल सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही यूज़र्स को @everyone mentions को म्यूट करने का ऑप्शन मिल सकता है.

ये नया टूल ग्रुप चैट्स में बार-बार या गैरजरूरी mentions से बचने में मदद करेगा और चैटिंग एक्सपीरिएंस को और पर्सनलाइज करेगा.

वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, ये नया फीचर वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.25.27.1 में देखा गया है. ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स में अब एक नया ‘Mute @everyone’ टॉगल जोड़ा गया है. ये डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा और यूज़र को इसे मैन्युअली ऑन करना होगा.
ये फीचर उस मौजूदा फीचर के बिल्कुल उल्टा है, जिसमें ग्रुप चैट में कोई भी यूज़र @everyone टाइप करके सभी मेंबर्स को एक साथ नोटिफिकेशन भेज सकता है. हालांकि, इसके लगातार इस्तेमाल से कई यूज़र्स को परेशानी हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अब इस फीचर को बैलेंस करने पर काम कर रहा है.

नया म्यूट ऑप्शन ऑन करने पर, यूज़र्स इन mentions से आने वाले नोटिफिकेशंस को आसानी से म्यूट कर सकेंगे. वहीं, अगर चाहें तो नोटिफिकेशन सेटिंग्स में बदलाव करके इन्हें रिसीव करना भी जारी रख सकते हैं, तब भी जब पूरा ग्रुप म्यूट हो.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और Google Play Beta Programme के रजिस्टर्ड बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ये फीचर टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जाएगा और फिर एक फ्यूचर अपडेट में सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1