NCP

Sharad Pawar: पवार ने दिया ये बड़ा बयान- क्या है 2024 में विपक्ष की रणनीति?

Sharad Pawar: दिल्ली में एकता शक्ति पार्टी (Ekta Shakti Party) का बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विलय हो गया। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP Sharad Pawar) ने दिल्ली में एकता शक्ति पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र मराठा का स्वागत किया। एनसीपी प्रमुख (NCP President) ने कहा कि अगले चुनावों में देश को विपक्षी एकता की जरूरत है। सभी पार्टियों को एक पक्ष में आना चाहिए।

शरद पवार ने इस दौरान सभी विपक्षी पार्टियों को एक पक्ष में आकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने (नीतीश कुमार) बीजेपी (BJP) से संबंध तोड़ कर अलग सरकार बनाई है, हम इसका स्वागत करते हैं।

बिहार के दौरे पर पहुंचे सीएम केसीआर राव
शरद पवार (NCP Sharad Pawar) के बयानों के बीच विपक्षी दलों के अहम चेहरों में शामिल तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ने बिहार का दौरा किया और यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस दौरान केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रतिष्ठित नेता हैं। जब हम साथ बैठेंगे तभी समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी के साथ हुई बातचीत में एक और सहमति बनी कि कैसे भी बीजेपी (BJP) को देश से बाहर करना है।

चुनाव नहीं, किसानों पर है फोकस
एनसीपी प्रमुख (NCP Sharad Pawar)ने कहा कि उनका ध्यान चुनावों पर नहीं होकर किसानों के विकास पर ज्यादा है। हमारे ध्यान किसानों के विकास पर है और उनकी जाग्रति पर है। ऐसे में हरियाणा और पंजाब की उपेक्षा नहीं की जा सकती।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक में विधायकों को तोड़ने के लिए पैसे, सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है। यही कोशिश झारखंड में भी की जा रही है। बीजेपी (BJP) की ये नीति हो गई है और वह पूरे देश में भी इसी तरह का काम कर रही है।

मोदी सरकार पर हमलावर हैं शरद पवार
इससे पहले बीते शनिवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) का मकसद केवल छोटे दलों को सत्ता से बाहर करना है। पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 के आम चुनाव (General Election) के समय कई वादे किए थे लेकिन वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1