RBI MPC Meeting Update: 19 मई 2023 को अचानक आरबीआई (RBI) ने ये एलान किया कि 2,000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लिया जाएगा. 23 मई से लेकर 30 सितंबर, 2023 तक लोगों को 2,000 रुपये के करेंसी नोट बैंकों में जमा करने या एक्सचेंज करने की चार महीने की मोहलत दी गई है. 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने के कयास पिछले कई महीनों से लगाये जा रहे थे. संसद में भी सरकार से इसे लेकर सवाल पूछा गया था. 2,000 रुपये के करेंसी नोट को तो आरबीआई (RBI) ने अब वापस ले लिया है. लेकिन अब 500 रुपये के नोट को भी वापस लेने की भी बाजार में लगातार अटकलें लगाई जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 500 रुपये के नोट को भी आरबीआई वापस लेगी? जिस पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सफाई पेश करते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया है.
क्या 500 रुपये के करेंसी नोट भी होंगे वापस?
आरबीआई (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के फैसले के एलान के बाद प्रेस क्रॉंफ्रेस में आरबीआई (RBI) गवर्नर से ये सवाल पूछा गया कि क्या 1,000 रुपये का नोट फिर से वापस लॉन्च किया जा सकता है? क्या 500 रुपये के नोट को वापस लिया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कोई विचार भी नहीं है. उन्होंने इस बारे में आम लोगों से अटकलें ना लगाने की अपील की है. उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि ना तो उन्हें इसकी जानकारी है और ना ऐसे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
नोटबंदी के बाद आया 2000 और 500 रुपये के नए नोट
8 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेते हुए नोटबंदी का एलान किया था. उसके बाद बैंकिंग सिस्टम में तेजी के साथ नगदी डालने के लिए आरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में 2,000 रुपये और नए 500 रुपये के नए नोट को डाला था. 2018 के बाद से ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद हो चुकी थी. लेकिन 19 मई को आरबीआई (RBI) ने 2000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लेने का फैसला ले ही लिया जिसकी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी.
50 फीसदी 2000 रुपये के नोट आए वापस
आरबीआई (RBI) गवर्नर ने कहा है कि 31 मार्च 2023 तक बैंकिंग सिस्टम में 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट्स सर्कुलेशन में थे. लेकिन महज 16 दिनों में 1.80 लाख करोड़ रुपये यानि 50 फीसदी के करीब 2000 रुपये के नोट्स बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि उम्मीद के मुताबिक 85 फीसदी 2000 रुपये के नोट्स सीधे बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों में 2000 रुपये के नोट्स जमा करने के लिए कोई होड़ या घबराहट भी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास चार महीने का समय है और वे आराम से बैंक में जाकर नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज कर सकते हैं.