भीषण ठंड के लिए तैयार रहें इन राज्यों के लोग, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में 29-31 दिसंबर से रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार शीतलहर में दो जनवरी से कमी आने की संभावना है। इसे देखते हुए विभाग ने राज्यों के लिए एडवायजरी भी जारी की है।

विभाग ने कहा, ‘अगले तीन दिनों में (29 से 31 दिसंबर) उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। इसके बाद तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा।’ 30-31 दिसंबर को बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी भी जारी की गई है।

28 से 30 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली शीतलहर चल सकती है। 31 दिसंबर से दो जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है।

क्या कहती है मौसम विभाग की एडवायजरी-
बिना किसी जरूरत के अपने घरों से बाहर निकलने से बचें
अगर घर से बाहर निकलते भी हैं तो मास्क जरूर पहनें
ठंड से बचने के लिए घर के अंदर भी पर्याप्त कपड़े पहनें
ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें
खान-पान का विशेष ध्यान रखें, बाहर का खाना न खाएं
सुबह के समय विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें
जुकाम-खांसी होने पर लापरवाही न बरतें, डॉक्टर से मिलें
अस्थमा और दमा से परेशान लोग ज्यादा सावधानी बरतें
नंगे पांव न घूमें और आंख, कान व गले को ढककर रखें
काढ़ा, हल्दी युक्त दूध जैसे गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1