Weather Update: देश में एक बार फिर भीषण गर्मी का सितम शुरू हो गया है. सुबह 6 बजे से ही धूप निकलना शुरू हो जाती है और दिन के समय तो लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. अभी हाल ही में कुछ दिन पहले मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा था. वहीं अब भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है.
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में लू की भी शुरुआत हो सकती है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान मंगलवार को 37.2 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 29 से 86 प्रतिशत दर्ज हुआ.
तेजी से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, आज तेजी से तापमान में इजाफा होगा. दिन के समय में तेज धूप निकलेगी और 25 से 35 किलोमीटिर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 11 मई को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है. 12 और 13 मई को यह बढ़ते हुए 42 डिग्री पर पहुंच जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 22 से 23 डिग्री बना रहेगा. हालांकि पश्चिम विक्षोभ के चलते आज आंधी- तूफान आ सकता है, लेकिन तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी.
इन राज्यों में होगी भीषण गर्मी
बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भीषण गर्मी की शुरूआत होने वाली है. दिन के समय में तापमान 40 डिग्री के आसपास हो सकता है.
12 मई से शुरू होगा दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस
स्काईमेट के अनुसार बारिश ने राजधानी से अभी दो दिनों का ब्रेक लिया है. अब 12 मई को एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है, लेकिन यह सिस्टम कमजोर है. इसकी वजह से 12 और 13 मई को कुछ इलाकों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है. अब दिन के तापमान में तेजी से इजाफा होगा.