फिर मौसम बदलने का आसार

दो दिनों के ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर Weather ने करवट ली है। 7 और 8 मई को प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई, लेकिन बीते कल यानी शनिवार से Weather बदलना शुरू हो गया है। आगरा और उसके आसपास के जिलों में शनिवार को आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। आज रविवार को इसने अपने पैर प्रदेश के कई और जिलों में पसार लिए हैं।

Weather विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, चित्रकूट, कौशांबी, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, उन्नाव और इलाहाबाद में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों में मौसम बदल जायेगा। इस दौरान 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चलने की आशंका है। मौसम में बदलाव का यह सिलसिला अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंधी और बारिश की संभावना Weather विभाग ने जताई है।

मई का पहला हफ्ता प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश लेकर आया था। लेकिन 7 और 8 मई को 2 दिन प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन अब यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है। वैसे तो यह महीना जेठ का चल रहा है जो अपनी भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है लेकिन आंधी और बारिश के कारण तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

Weather में ये बदलाव क्योंये चर्चा का विषय बन गया है। दिल्ली स्थित Weather विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनन्द शर्मा ने बताया कि अप्रैल के महीने में और अभी तक मई में एक बार भी तापमान इतना ऊंचा नहीं पहुंचा। जितना पिछले सालों में पहुंच जाया करता था। इसके पीछे ब़ड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ का लगातार सक्रिय रहना है। सिर्फ अप्रैल के महीने में ही 7 बार पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। ये सिलसिला जारी है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि कमोबेश ऐसा ही मौसम अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। यानी 15 मई तक प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा क्योंकि रूक-रूक कर बारिश और आंधी चलती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1