महाराष्ट्र में बोले अमित शाह, कांग्रेस को दिखती है राजनीति, हमारे लिए है देशभक्ति

बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी अभियान का जोरदार आगाज़ करते हुए कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करना बीजेपी के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है. कांग्रेस को इसमें राजनीति दिखाई देती है और हमें इसमें देशभक्ति दिखती है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

370 हटना बीजेपी के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, भारत मां को एक और अखंड बनाने का संकल्प है जो मोदी जी ने पूरा किया है. कांग्रेस को इसमें राजनीति दिखाई देती है और हमें इसमें देशभक्ति दिखती है.’

गृहमंत्री ने कहा, ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. जब से अनुच्छेद 370 और 35ए अस्तित्व में आई तब से जनसंघ और बीजेपी ने इसका विरोध किया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘370 देश के साथ कश्मीर के जुड़ाव में बाधा रही है, साथ ही देश की एकता में भी बाधा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साहस और हौसले के कारण इस बार संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया गया. मैं गर्व से कह सकता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अब वहां अनुच्छेद 370 नहीं है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘5 अगस्त 2019 से लेकर आज तक कश्मीर में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. 370 हटने के बाद जनता शांति से अपना जीवन व्यापन कर रही है, वहां के सिर्फ 10 थानों में प्रतिबंधित धाराएं लगीं हैं, 99% लैंडलाइन खुल गए हैं, व्यापार चालू है.’

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था सपना

उन्होंने कहा, ‘एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, ये जनसंघ से लेकर आजतक का हमारा नारा रहा. इसी नारे के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर गए, उस समय वहां जाने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी, लेकिन वो बिना परमिट के गए. उन्हें शेख अब्दुल्ला द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और वहीं संदिग्ध परिस्थितयों में उनकी मृत्यु हो गई.’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1