हम बेहतर कर रहे हैं और केन्द्र को मुश्किल समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए- CM ममता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ Video Conferencing के जरिए उनसे कोरोना Lockdown से निकलने पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी Lockdown और अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई चीजों पर उनके साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। PM मोदी ने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा कि घर जाने की चाहत का होना यह एक मानवीय स्वभाव है। यही वजह रही कि उन्हें कुछ फैसलों में संशोधन करना पड़ा। मुख्यमंत्रियों के साथ इस Video Conferencing के दौरान PM मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से ठीक एक दिन पहले केन्द्र सरकार ने रविवार को यह साफ किया कि कंटेनमेंट जोन में गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो और Corona संक्रमण वाले इलाकों की साफतौर पर घेराबंदी की जाए। केन्द्र की तरफ से यह स्पष्ट कहा गया कि उन्हें कोई भी राष्ट्रव्यापी छूट नहीं होना चाहिए नहीं तो अराजकता की स्थिति हो जाएगी।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा, एक राज्य के तौर पर हमले कोरोना संक्रमण से लड़ने में अपना बेहतर कर रहे हैं। केन्द्र को इस मुश्किल घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और अन्य बड़े राज्यों घिरे हुए हैं और इसका सामना करना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को बराबर का महत्व मिलना चाहिए और हमें टीम इंडिया की तरह काम करना चाहिए।

PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि हमने इस बात पर जोर दिया कि जो जहां पर हैं वे वहीं पर रहें। लेकिन, घर जाना मानव का स्वभाव है इसलिए कुछ निर्णय बदलने भी पड़े। इसके बावजूद यह सुनिश्चित करना कि यह न फैले और गांव तक न जाए ये हमारे लिए बड़ी चुनौती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुरुआती संबोधन में प्रवासियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कि वे उनके घर जाने की जरूरत को समझते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनौती है कि कोविड-19 संक्रमण का फैलाव गांवों में न हो पाए।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक प्रधानमंत्री की बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने Corona संक्रमण को ट्रैक करने में आरोग्य सेतु एप के महत्व और लाउनलोड करने को लेकर इसकी लोकप्रियता के बारे में बात की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे इस एप की महत्व को लोकप्रिय बनाने के लिए कदम उठाएं।

राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस बात की घोषणा की गई कि मोदी कोविड-19 को लेकर सोमवार की दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार Video Conferencing करेंगे। पिछली बार की चर्चा में PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से राष्ट्रव्यापी Lockdown बढ़ाने, संक्रमण को रोकने की रुप-रेखा पर सलाह ली थी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कंटेनमेंट जोन में Corona संक्रमण को रोकने के साथ उनसे देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री की राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ Video Conferencing से ठीक एक दिन पहले रेल मंत्रालय ने रविवार को अहम ऐलान करते हुए 12 मई से दिल्ली से 15 जोड़ी देश के अन्य शहरों में चलाने का ऐलान किया है। इसके लिए आज शाम 4 बजे से बुकिंग भी होने जा रही है। ऐसे में यह साफ है कि सरकार अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के प्रयास में अगले कुछ दिनों में कई और अहम कदम उठा सकती है और Lockdown से देश को निकालने के लिए कदम उठा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1