Home Minister and Haryana CM meeting

शाह से मिले खट्टर-दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बंद रास्ते खोलने को 10 दिन इंतजार करेगी हरियाणा सरकार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली-हरियाणा सीमा (Delhi Haryana Border) पर बंद रास्ते खुलवाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार स्तर पर हर संभव कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। इस अहम मुद्​दे सहित राज्य के अन्य राजनीतिक मामलों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal khattar)शनिवार दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मिले। इसके बाद CM ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में बंद रास्ते खोलने की बाबत 20 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। इस दौरान राज्य सरकार ने गृह सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी के माध्यम से दिल्ली-हरियाणा सीमा (Delhi Haryana Border) पर धरना दिए बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से बंद रास्ते खोलने पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार फिलहाल 10 दिन तक किसानों से सहमति बनाने का प्रयास करेगी। यदि सहमति नहीं बनती है तो जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट करेगा, वही सबको मान्य होगा।


सीएम ने बताया कि उनकी गृहमंत्री शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात के दौरान ऐलनाबाद उपचुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने गृहमंत्री को बता दिया है कि कानून व्यवस्था के मद्​देनजर सरकार ने सभी जरूरी आदेश दे दिए हैं। CM के अनुसार ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की जीत निश्चित है। दोनों पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्याशी गोबिंद कांडा के नामांकन के बाद से ही प्रचार में जुट गए हैं।


पराली पर दिल्ली सीएम का राजनीतिक बयान

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर किसानों की मदद करे। खेतों में घोल का छिड़काव फ्री किया जाए, फिर पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केजरीवाल के इस बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal khattar) ने कहा कि हरियाणा (Haryana) में पराली नहीं जलाई जा रही है। पराली खरीदने के लिए हरियाणा (Haryana) सरकार ने उपयुक्त कदम उठाए हैं। दिल्ली सीएम राजनीतिक बयान दे रहे हैं।
सुचारू रूप से हाे रही है धान की खरीद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal khattar) ने कहा कि राज्य में धान की खरीद 3 अक्टूबर से ही सुचारू रूप से हो रही है। धान खरीद को लेकर किसान संतुष्ट हैं। सरकार के कार्य में सिर्फ विरोध करने की विपक्ष की नीति जब तक नहीं घुसती तब तक किसी को कोई परेशानी नहीं होती।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1