एक ही मैच में विराट ने तोड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसी एक T20I मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI)ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में आए विराट कोहली, और तब तक मैदान पर डटे रहे, जब तक भारत ने विजयी रन नहीं बना लिया। इस दौरान विराट कोहली ने 52 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इसी दमदार पारी के दम पर विराट कोहली ने आज तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। इनमें से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने रोहित शर्मा के तोड़े हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अब दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने अपने ही टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक 21 अर्धशतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जड़े हैं।
मोहाली के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी का 66वां रन बनाते ही उन्होंने एक इतिहास और रच दिया। दरअसल, विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (2440) बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी विराट कोहली ने दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है, जो इस फॉर्मेट में अब तक 2434 रन बना चुके हैं।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आइसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में नंबर दो बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देखने को मिलता है। विराट कोहली ने अब तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन इस मैच में 72 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली का T20I औसत भी 50 के पार पहुंच गया है। इस मामले में भी वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
टेस्ट में – 53.14, ODI में – 60.31, T20I में- 50.85

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1