दिल्ली में हिंसाः कैंडल मार्च कर रही भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़

दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार शाम को कैंडल मार्च कर रही भीड़ ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उसके बाद पुलिस वाहनों को भी तोड़फोड़ की. दरअसल गांधी नगर में एक महिला की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर लोग कैंडल मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गई. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पीसीआर और आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. साथ ही वहां खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए.

थाने में भी घुसी भीड़
बवाल कर रहे कुछ लोग गांधी नगर पुलिस थाने में भी घुस गए और वहां भी पथराव कर तोड़फोड़ की. हालांकि बाद में पुलिस ने मामले को संभाल लिया. अब पुलिस बवाल करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं पूरे मामले में शाहदरा के डीसीपी सत्य सुंदरम का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं और मौके से पूरी तरह से भीड़ को हटा दिया गया है. इस कैंडल मार्च को ऑर्गनाइज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने भीड़ को उकसाया और बवाल को बढ़ावा दिया.

करना पड़ा बल प्रयाेग
भीड़ ने जैसे ही अचानक बैरिकेड को तोड़ा और पथराव शुरू किया तो पुलिस ने लोगो ंको पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ नहीं मानी. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में करने का प्रयास करना पड़ा. हालांकि इस दौरान भी कुछ लोग लगातार पथराव करते रहे. बाद में पुलिस ने भीड़ को लाठियां भांज कर तितर बितर किया और माहौल को काबू में किया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1