CP Radhakrishnan

Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन कब तक रहेंगे उपराष्ट्रपति, इतने साल या बस कुछ दिन…? यहां जानें

Vice Presidential Election: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद NDA ने आगामी चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. नीतीश कुमार की JDU ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है, वहीं विपक्ष ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

माना जा रहा है कि जल्द ही इंडिया गठबंधन के नेता बैठक करके उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के संबंध में निर्णय लेंगे. अब देखना यह होगा कि इंडिया गठबंधन NDA उम्मीदवार का समर्थन करता है या अपना प्रत्याशी उतारता है. इस बीच लोगों के मन में एक कंफ्यूजन है कि अगर सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनते हैं तो उनका कार्यकाल कितना होगा? क्या वह पूरे 5 साल के लिए पद पर रहेंगे या फिर धनखड़ के बचे हुए कार्यकाल को पूरा करेंगे? बता दें, जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

कितना होता है उपराष्ट्रपति का कार्यकाल

देश के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल के लिए होता है. हालांकि, अगर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देते हैं या किसी अन्य कारण से यह पद खाली हो जाता है तो 60 दिनों के अंदर चुनाव करना जरूरी हो जाता है. नए उपराष्ट्रपति का चुनाव पूर्णकालिक होता है, यानी ऐसा नहीं है कि नए उपराष्ट्रपति का चुनाव सिर्फ बचे हुए कार्यकाल को पूरा करने के लिए होता है, यह चुनाव हमेशा पूरे कार्यकाल के लिए होता है.

नए उपराष्ट्रपति कब तक रहेंगे पद पर?

चुनाव आयोग की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है. इसके मुताबिक, 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी और इसी दिन मतगणना भी होगी. एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ अगर इंडिया गठबंधन अपना कैंडिडेट खड़ा करता है तो जो भी नया उपराष्ट्रपति चुनाव जाएगा, उसका कार्यकाल अगले पांच साल के लिए होगा. ऐसे में नए उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 2030 तक के लिए होगा. हालांकि, कार्यकाल पूरा करने के बाद भी वह इस पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक नए उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं हो जाता. इसी के साथ देश में लंबे समय से एक साथ हो रहे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव का सिलसिला भी बदल जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1