टनल में फंसे मजदूरों को बचाने में आ रहीं क्या मुश्किलें, NDMA ने बताई एक-एक बात

उत्तरकाशी टनल हादसे के 14 दिन हो गए. 41 जिंदगियां निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसी हुई हैं. एनडीएमए के सदस्य सय्यद अता हसनैन ने कहा कि अंदर फंसे मजदूरों को लगातार खाना दिया जा रहा है. उनके मानसिक स्थित पर भी नजर रखी जा रही है. समय-समय पर परिजनों से भी बात कराई जा रही है.

उत्तरकाशी टनल हादसे को 14 दिन हो गए हैं. टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार को ऑगर मशीन एक बार फिर खराब हो गई. इससे बचाव कार्य में और देरी हो सकती है. इस बीच एनडीएमए के सदस्य सय्यद अता हसनैन ने कहा कि टनल के अंदर जो 41 मजदूर फंसे हैं. सब सही सलामत हैं. सभी मजूदरों को खाने पीने और जरूरत का सामान सप्लाई किया जा रहा है. कुछ रिश्तेदारों ने भी फंसे मजदूरों से बात की है. अंदर जो फंसे हुए हैं. उनकी मानसिक स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. क्योंकि ये ऑपरेशन लंबा चल सकता है.

साथ ही हसनैन ने कहा कि ऑगर मशीन अच्छा काम कर रही थी. 47 मीटर तक अंदर चली गई थी. तभी मशीन के ब्लेड टूट गए और मशीन का कुछ हिस्सा अंदर ही रह गया. अब उसे हिस्से को काटकर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन के रूट पर कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है. कटर से काम जारी है. ऑगर का इस्तेमाल अब पाइप को धक्का देने के लिए होगा.

नहीं कर सकते कोई भविष्यवाणी

हसनैन ने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास लगातार जा रही है. हर कोई एक ही बात कर रहा है कि ऑपरेशन कब खत्म होगा. हम जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं. ऑपरेशन जटिल होता जा रहा है. हमने कभी समय सीमा नहीं दी है. उन्होंने कहा कि जब कभी भी पहाड़ों में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है. उस पर भविष्यवाणी नहीं कर सकते. यह बिल्कुल युद्ध जैसी स्थिति होती है. उन्होंने कहा कि अभी वक्त लगेगा. हम सबको सब्र रखना होगा. यह काम बेहद खतरनाक है. हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीसरा तरीका अपनाया जाए.

मैन्युअल तरीके से होगी ड्रिलिंग

बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी ऑगर मशीन के फेल होने के बाद अब रविवार से मैन्युअल तरीके से ड्रिलिंग की जाएगी. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सिर्फ 8 से 10 मीटर की ड्रिलिंग करना बाकी है. यह ड्रिलिंग अब मैन्युअल तरीके से की जाएगी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टनल के अंदर फंसी जिंदगियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1