यूपी में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी

Weather विभाग ने मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ Rain होने की चेतावनी जारी की है। Weather निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि अगले 3 दिन प्रदेश में आंधी-पानी का यह क्रम रुक-रुक कर जारी रह सकता है।

आंचलिक Weather विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात और सोमवार की दोपहर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी आई और Rain हुई। इस दौरान पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में और पूर्वी अंचलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। राज्य के कुछ अंचलों में ओलावृष्टि भी हुई है।

रविवार की शाम से सोमवार की सुबह तक प्रदेश में सबसे अधिक 6-6 सेंटीमीटर बारिश बहेड़ी में हुई। इसके अलावा बिजनौर और अतर्रा में 5-5, हण्डिया, ग्यानपुर, पुवायां में 4-4, मऊ, उन्नाव, मोहम्मदी, मुजफ्फरनगर, मवाना, सम्भल, नगीना, मुरादाबाद, आंवला, सफीपुर, वाराणसी, कानपुर और बर्रा में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई।

इस आंधी-पानी की वजह से अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जहां एक ओर किसानों को फसल कटाई चरम पर होने की वजह से खासा नुकसान हुआ वहीं गर्मी से जनजीवन को थोड़ी राहत भी मिली। जिन किसानों की फसल कटने के बाद खलिहान में पड़ी रही उन्हें ज्यादा नुकसान हुआ है।

आंधी-बारिश से मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। फैजाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली, कानपुर मण्डलों में रात के तापमान में भी गिरावट आयी और यह सामान्य से कम दर्ज हुआ।

उत्तराखंड में मई महीने की शुरुआत भी Rain के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश भर में Rain के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही एक मई तक Rain होने की संभावना भी है। इस कारण तापमान में ठंडक रह सकती है।

सोमवार को केदारनाथ के साथ ही अनेक ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। जबकि मुख्यालय सहित जिले के समस्त स्थानों पर Rain हुई। Weather के बदलाव से लोगों को हल्की ठंड का अहसाह हुआ। इधर Rain ने जिले में किसानों की फसल खराब हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1