प्रियंका-अखिलेश ने बुलंदशहर घटना को बताया शर्मनाक

उत्तर प्रदेश के Bulandshahr में दो साधुओं की हत्या पर कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi व SP मुखिया अखिलेश यादव ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi व अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर UP में हो रहीं हत्याओं में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


प्रियंका ने ट्वीट किया, अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में 100 लोगों की हत्या हो गई। 3 दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता कि उनके साथ क्या हुआ। आज Bulandshahr में एक मंदिर में सो रहे 2 साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।


ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा, सरकार से निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है।

वहीं पूर्व CM अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा, उत्तर प्रदेश के Bulandshahr में मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या अति निंदनीय व दुखद है। इस पकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न कर इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है… इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए…।

Bulandshahr के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की मंदिर परिसर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात मंदिर में सो रहे साधुओं की बड़ी बेरहमी से हत्या की गयी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी है। उससे पूछताछ की जा रही है।

SSP संतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पुजारियों का चिमटा चुरा लिया था। जिसके बाद साधुओं ने उसे डांटा था। इसी बात से आरोपी नाराज था। इसके बाद ही उसने आज सुबह दो पुजारियों की हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है। इस मामले में CM योगी ने भी Bulandshahr के जिलाधिकारी व SSP को जल्द से जल्द खुलासा करने व दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1