तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों के बीच पडा मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पडताल में जुट गई। पुलिस का दावा है कि युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते जहरीला पद्वार्थ खाकर आत्महत्या की है।
घटनाक्रम के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव में बीती रात सुदामा प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अनुज अपने खेत स्थित टयूबवेल पर गया था। रात करीब दो बजे सुदामा के परिजनों को जानकारी मिली कि टयूटवेल के पास खेत में उनके बेटे का शव का पडा हुआ है। परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो अनुज का शव देख कर बिलख पडे। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की पडताल के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवती को हिरासत में लिया है। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने जहरीला पद्वार्थ खाकर जान दी है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।