Lok Kalyan Sankalp Patra

बीजेपी ने जारी किया लोक कल्याण संकल्प पत्र,छात्राओं को मुफ्त स्‍कूटी, परिवार के एक सदस्‍य को रोजगार देने का वादा

Lok Kalyan Sankalp Patra: उत्‍तर प्रदेश में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र’ (Lok Kalyan Sankalp Patra) के नाम से चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। संकल्‍प पत्र के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तस्‍वीरें हैं। बीजेपी (BJP) के संकल्‍प पत्र में अगले 5 वर्षों में प्रत्‍येक परिवार के कम से कम एक सदस्‍य को रोजगार या स्‍वरोजगार देने का वादा किया गया है. इसमें 5 वर्षों में 3 करोड़ युवाओं को रोजगार अथवा स्‍वरोजगार देने का दावा किया गया है। साथ ही कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्‍कूटी देने का वादा भी किया गया है. किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्‍य से कई तरह के कदम उठाने की बात कही गई है। भाजपा की ओर से जारी लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र (Lok Kalyan Sankalp Patra) में उज्‍ज्‍वला योजना के तहत होली और दीपावली के मौके पर 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा भी किया गया है।

भाजपा (BJP) की ओर से संकल्‍प पत्र के नाम से जारी चुनावी घोषणापत्र में अगले 5 वर्षों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्‍ध कराने का वादा किया है। इसके अलावा 5000 करोड़ रुपये की लागत से मुख्‍यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने की बात कही गई है। इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब, टैंक आदि के निर्माण में अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही 25,000 करोड़ रुपये की लागत से सरदार वल्‍लभ भई पटेल एग्री-इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मिशन योजना शुरू करने की भी घोषणा की गई है। इसके तहत प्रदेश भर में छटाई और ग्रेडिंग यूनिट, कोल्‍ड चेन चैंबर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निर्माण किया जाएगा।

गन्‍ना किसानों को भुगतान और MSP पर विशेष जोर
अमित शाह और सीएम योगी आदित्‍यनाथ व भाजपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का संकल्‍प पत्र जारी किया गया। इसमें गन्‍ना किसानों और न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) को लेकर खासतौर पर घोषणाएं की गई हैं। चुनावी घोषणापत्र में अगले 5 वर्षों में सरकार द्वारा एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को और दुरुस्‍त करने की बात कही गई है। साथ ही गन्‍ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का भी वादा किया गया है। घोषणापत्र में कहा गया है कि यदि इस अवधि के अंदर भुगतान नहीं होगा तो मिलों से ब्‍याज वसूल कर गन्‍ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। भाजपा ने सरकार में आने पर 5000 करोड़ रुपये की लागत से गन्‍ना मिल नवीनीकरण मिशन चलाने का वादा भी किया है। इसके तहत चीनी मिलों का आधुनिकीकरण करने की बात कही गई है।

प्रत्‍येक परिवार के एक सदस्‍य को रोजगार-स्‍वरोजगार का वादा
बीजेपी (BJP) के संकल्‍प पत्र में दावा किया गया है कि योगी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 3 करोड़ को रोजगार या स्‍वरोजगार दिया है। साथ ही भविष्‍य में प्रत्‍येक परिवार के कम से कम एक सदस्‍य को रोजगार या स्‍वरोजगार देने का वादा किया गया है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में स्‍वामी विवेकानंद युवा सशक्‍तीकरण योजना के तहत 2 करोड़ टेबलेट या स्‍मार्टफोन बांटने का भी वादा किया है। भाजपा ने सत्‍ता में आने पर रानी लक्ष्‍मी बाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्‍कूटी देने का भी वादा किया है। इसके अलावा चुनी गई महिला एथलीट को 5 लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता देने का भी वादा किया गया है। इसके लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से स्‍टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट स्‍कीम शुरू करने की बात कही गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1