आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। आज सुबह नवरात्र के पहले दिन अयोध्या में भगवान श्रीरामलला को अस्थायी फाइबर मंदिर में शिफ्ट किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। आपको बता दें आज तड़के 3 बजे रामजन्मभूमि परिसर में स्थित गर्भगृह में रामलला को स्नान और पूजा-अर्चना के बाद अस्थायी मंदिर में चांदी के सिंहासन पर पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, ट्रस्ट के सदस्य राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, सदस्य अनिल मिश्रा, ट्रस्ट के महासचिव चपंत राय, दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास, अवनीस अवस्थी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अब मूल गर्भगृह पर राम मंदिर निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा।

