कहा- वहां जा रहे हैं तो कर सकते हैं ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता-Trump

24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत के साथ डील पर नया बयान दिया है। Donald Trump ने कहा है कि हम भारत जा रहे हैं और हम वहां ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता कर सकते हैं। 3 दिन पहले Donald Trump ने कहा था कि वह अपने भारत दौरे पर कोई बड़ा समझौता नहीं करेंगे।

Donald Trump ने लास वेगास में ‘होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरमनी’ कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, ‘‘हम भारत जा रहे हैं और वहां हम एक बेजोड़ व्यापार समझौता कर सकते हैं।’’ ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया Trump के साथ 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

उन्होंने Trump ने संबोधन में संकेत दिए कि अगर समझौता अमेरिका के अनुसार नहीं हुआ, तो इसकी प्रक्रिया धीमी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि हम इसे धीमा करें या इसे चुनाव के बाद करें। मेरा मानना है कि ऐसा हो भी सकता है। इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है। ’’ Trump ने कहा, ‘‘हम तभी समझौता करेंगे जब यह अच्छा होगा क्योंकि हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं। लोगों को यह पसंद आए या नहीं, हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं।’’ भारत-अमेरिका के बीच गुड्स एंड सर्विस में कारोबार अमेरिका के वैश्विक व्यापार का 3 फीसदी है।

इससे पहले राष्ट्रपति Trump ने संयुक्त बेस एंड्रयूज में मीडिया से कहा था, “हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं। लेकिन भारत दौरे पर कोई बड़ी डील नहीं होगी। ’ उन्होंने आगे कहा, ‘’हमारे साथ भारत द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता, लेकिन मैं PM मोदी को बहुत पसंद करता हूं।’’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1