ईरान और अमेरिका के बीच की जंग का असर पूरी दुनिया में दिखने लगा है । दोनों देशों के बीच का तनाव बढ़ता ही जा रहा है । दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं । इस घटना के बाद से पूरे खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है । इसका जंग का असर भारत पर भी पड़ सकता है । भारत के लिए ईरान कई मायनों में जरूरी है । दुनिया में चीन के बाद भारत ही दूसरा ऐसा देश है जो ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है । अगर युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा खतरा होगा खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों को । इस समय फारस की खाड़ी के आसपास करीब एक करोड़ भारतीय रहते हैं । ईरान में ज्यादा भारतीय नहीं हैं लेकिन वहां भी यह संख्या करीब 800 से 1200 के बीच है । लेकिन युद्ध की दशा में खाड़ी देशों से काफी ज्यादा भारतीयों की देश वापसी हो सकती है ।
