डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर 27 पदों पर निकली भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (Deputy Central Intelligence Officer) पदों पर भर्ती जारी की है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) में 27 पद रिक्त हैं जिन के लिए ये भर्ती निकाली गई है। डीसीआईओ (DCIO) को अन्य कार्यों समेत कम्युनिकेशन नेटवर्क/इक्विपमेंट के रखरखाव और ऑपरेशन को सुपरवाइज करना होगा, साइबर सुरक्षा/फॉरेंसिक उपकरणों के रखरखाव और ऑपरेशन का काम देखना होगा। उम्मीदवार 16 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता

  • बैचलर डिग्री इंजीनियरिंग (बी.ई या बी.टेक.)
  • इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्ऱॉनिक एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी /सॉफ्टेवेयर इंजीनियरिंग में बीएससी ( इंजीनियरिंग) हो।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एसोसिएट सदस्य हो।
  • एसोसिएट मैंमबशिप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन इंजीनियर्स (AMIETE) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हो।
  • एमएससी फिजिक्स हो और साथ में विषय के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम्युनिकेशन भी हो।
  • फिजिक्स में बीएससी के बाद एमसीए हो।
  • एमएससी (इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी)
  • एमएससी (कंप्यूटर साइंस)
  • एमएससी (सॉफ्टवेयर)

आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है। एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की राहत दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1