राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा आईबी की रिपोर्ट के आधार पर बढ़ाई गई है. उपेंद्र कुशवाहा इस समय बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हैं. वह इस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोलकर काफी सुर्खियों में हैं. वह जेडीयू में रहते हुए भी नीतीश पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते थे.
बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के पहले चरण की समाप्ति पर वह बुधवार को ही मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने सीधा सीधा आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया, बल्कि उन्होंने तेजस्वी के सामने हथियार डाल कर सरेंडर किया था. इस प्रकार उन्होंने खुद को तो जदयू के हवाले किया ही, अपनी महत्वाकांक्षा के लिए पूरी पार्टी तेजस्वी को सौंप दी.
क्या होती है Y+ सुरक्षा
देश में तमाम वीआईपी की सुरक्षा के लिए श्रेणियां निर्धारित हैं. इनमें Y+ श्रेणी भी शामिल है. इस श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के पांच जवान सुरक्षित व्यक्ति के घर पर रहते हैं. इनमें एक कमांडर होता है, जबकि चार जवान होते हैं. इसी प्रकार छह जवान तीन- तीन के रोटेशन पर बतौर पीएसओ 24 घंटे लगातार सुरक्षित व्यक्ति के साथ होते हैं.
कैसे मिलती है Y+ सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय इंटेलिजेंस इकाई और स्थानीय इंटेलिजेंस इकाई देश में हो रही हरेक छोटी बड़ी घटनाओं पर नजर रखती हैं. इसी के साथ यह एजेंसियां इन घटनाओं के प्रभाव और प्रभावित होने वाले लोगों का आंकलन भी करती है. इसके बाद सरकार को नियमित तौर पर रिपोर्ट दी जाती है. इसमें ये एजेंसियां बताती है कि किस व्यक्ति को किससे और कितना खतरा है. फिर इस रिपोर्ट के आधार पर गृहमंत्रालय विभिन्न श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराती है. वहीं छोटे मोटे खतरे को स्थानीय स्तर पर संबंधित जिले के पुलिस कप्तान भी सुरक्षा मुहैया कराते हैं.